Type Here to Get Search Results !

कई खास फीचर्स के साथ कल आ रहा है OnePlus का ये स्मार्टफोन.

कई खास फीचर्स के साथ कल आ रहा है OnePlus का ये स्मार्टफोन.

I-Phone को टक्कर देने वाली चाइना की कंपनी “OnePlus” के स्मार्ट फोन उपयोगकर्ताओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। जिसका कारण है इसके प्रीमियम और फ़्लैगसिप. इसके स्मार्टफोन पहले काफी महंगे होते थे जिसके कारण यह आम आदमी की पहुँच से बाहर था. लेकिन अब पिछले सालो से कंपनी ने अपने कम कीमत वाले स्मार्टफोन को लाँच करना शुरू कर दिया है।

OnePlus नें पिछले साल अक्टूबर के महीने में “OnePlus 11R 5G” को लाँच किया था, जिसमें 18/512 GB स्टोरेज थी। लेकिन सिर्फ एक कलर ‘सोलर रेड’ में. और अब कंपनी इसको अपडेट करके नए वेरिएन्ट में कल यानी कि 18 अप्रेल 2024 को लाँच करने जा रही है। जिसमें 18/128 GB का स्टोरेज कॉन्फ्रेंस होगा। इस स्मार्टफोन को अमेजॉन पर पहले से ही लिस्टिंग कर दिया गया है. और अगर आप इसे ICICI बैंक, या HDFC बैंक के क्रेडिटकार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 1250 रुपये का तुरंत डिस्काउंट दिया जायेगा।

OnePlus 11R 5G की विशेषताएं:

आइए जानते है इस स्मार्ट फोन की कीमत से लेकर अन्य सभी खसियतों के बारे में-

बॉक्स के अंदर (In The Box):

OnePlus 11R 5G के बॉक्स में आपको निम्नलिखित चीजें मिलेंगी-

1. SUPERVOOC Power Adapter

2. Type-C Cable

3. Quick Start Guide

4. Welcome Letter

5. Safety Information and Warranty Card

6. Screen Protector (pre-applied)

7. Protective Case और

8. SIM Tray Ejector मिलेगा।

Dimensions:

1. Height: 16.34 cm

2. Width: 7.43 cm

3. Thickness:

4. 0.870 cm

5. 0.896 cm (Solar Red)

6. Weight:

7. 204 g

8. 202 g (Solar Red)

डिस्प्ले (Display):

Parameters

डिस्प्ले की Size: 17.12 सेमी अर्थात- 6.74" (measured diagonally from corner to corner) होगी।

रिजोलूसन (Resolution): इसमें 2772 X 1240 pixels 450 ppi का रिजोलूसन दिया गया है।

एवं Aspect Ratio: 20.1:9 का दिया गया है। इसके साथ ही Type: 120 Hz Super Fluid AMOLED का डिस्प्ले जिसकी टच रिस्पॉन्स (Touch Response Rate): 360 Hz
Support sRGB, Display का कलर P3, 10-bit Color Depth, HDR10+ है।

डिस्प्ले के फीचर्स (Features):

OnePlus 11R 5G के डिस्प्ले में कई खास फीचर्स दिए गए है, जैसे-

1. Eye comfort जिसके कारण इसे आप ज्यादा देर तक यूज कर सकते हैं और आपकी आंखों की समस्या नहीं होगी।

2. इसमे आपको Image sharpener की सुविधा भी दी गई है।

3. विडिओ सूट करने वालों के लिए Video color enhancer की सुविधा.एवं इसके साथ ही

4. Screen color made

5. Auto brightness

6. Manual brightness

7. Screen color temperature

8. Bright HDR video modeDark Mode

9. Screen color pro mode जैसी सुविधाएं दी गई है।

परफ़ॉर्मेंस (Performance):

बात करें OnePlus 11R 5G के परफ़ॉर्मेंस की तो इसमें-

1. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System): OxygenOS है जो Android™ 13 पर बेस्ड है।

2. CPU: Snapdragon® 8+ Gen 1 Mobile Platform

3. GPU: Adreno™ 730

RAM:

1. पहला 8GB/16GB LPDDR5X और दूसरा-

2. 18GB LPDDR5 (Solar Red) की रैम है।

Storage:

128GB/256GB/512GB UFS 3.1 2@LANE की स्टोरेज क्षमता दी गई है।

कैमरा (Camera):

बात करें इसके Main Camera की तो इसमें

1. इसका सेंसर (Senso)r: Sony IMX890 का है.

2. जिसकी साइज (Size)-1/1.56" है.

3. मेगा पिक्सल (Megapixels): 50MP है.

4. Lens की क्वाल्टी (Quantity): 6P है. एवं इसके साथ-साथ

5. फोकस लेंथ (Focal Length): 24mm equivalent

6. आटो फोकस (Autofocus): PDAF

7. पिक्सल साइज (Pixel Size): 1.0 µm और

8. अपर्चर (Aperture): ƒ/1.8 एवं

9. OIS सपोर्ट जैसे सविधाएं दी गई है।

अल्ट्रा वाइड कैमरा (Ultra-Wide Camera):

1. Megapixels: 8 मेगापिक्सल का

2. अल्ट्रा वाइड एंगल (Ultra-wide Angle): 120°

3. आटो फोकस (Autofocus): इसका आटोफोकस फिक्स है.

4. पिक्सल का साइज (Pixel Size): 1.12 µm है. एवं इसका

5. अपर्चर (Aperture): ƒ/2.2 का है।

माइक्रो लेंस (Macro Lens):

Megapixels: 2MP का माइक्रो लेंस है जिसकी इफेक्टिव सूटिंग डिस्टेंस (Effective Shooting Distance) 4cm है।

फ्लैस और आटोफोकस :

OnePlus 11R 5G में LED फ्लैस लाइट एवं मल्टी आटो फोकस ((All pixel omni-directional PDAF+LAF+CAF) दिया गया है।
इसे भी पढें:

चाहे पानी हो या आंधी, बिना रुके चलेंगे रियलमी के ये दो नए स्मार्टफोन.

सेल्फ़ी कैमरा (Front Camera):

सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका

फोकल लेंथ (Focal Length) 24mm equivalent का, आटो फोकस फिक्स,पिक्सल साइज-1.0µm, और अपर्चर (Aperture) ƒ/2.4 दिया गया है जो EIS को support करता है। जिससे आप 1080P/720P@30fps से वीडिओ भी बना सकते हैं।
कई खास फीचर्स के साथ कल आ रहा है OnePlus का ये स्मार्टफोन.

वीडिओग्राफी (Video):

OnePlus 11R 5G में वीडिओ सूट करने के लिए-

4K@60fps/30fps

1080p@60fps/30fps

720p@60fps/30fps एवं इसके साथ ही

स्लो मोसन (Slow motion): 1080p@240fps, 720p@480fps

Time-Lapse वीडियो सूट करने के लिए 1080p@30fps, 4K@30fps एवं

वीडियो को जूम (Video zoom) करने के लिए 4K@60fps/30fps, 1080P@60fps/30fps, 720P@60fps/30fps के साथ-साथ

EIS/OIS support Steady Video को भी सपोर्ट करता है।

सेंसर (Sensors):

बात करें OnePlus 11R 5G में दिए गए सेंसर्स की तो इसमें-

1. इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर (In-display Fingerprint Sensor)

2. Accelerometer

3. Electronic Compass

4. Gyroscope

5. Ambient Light Sensor

6. Proximity Sensor

7. Sensor Core

8. Flick-detect Sensor

9. Rear color temperature sensor एवं

10. Infrared blaster दिया गया है।

कनेक्टिविटी (Connectivity):

कनेक्टिविटी के लिए इसमें-
LTE/LTE-A दिया गया है जो, 4x4 MIMO, 3CA, Support up to DL Cat 18(1100Mbps)/UL Cat 13(90Mbps) को सपोर्ट करता है।

ऑडियो (Audio):

डुअल ऑडिओ स्पीकर (Dual Stereo Speakers) दिए गए हैं जो

Noise cancellation support को सपोर्ट करते हैं।

कीमत (MRP):

बात करें इसके कीमत की तो यह 39,999 से 45,999 रुपये के बीच में मिलने वाला है।

Er. Abhishek Tripathi
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Featured post

PM Drone Didi Yojana: मिलेंगे 15,000 और साथ में ड्रोन,ऐसे करें आवेदन.

पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार नें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। सरकार के द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा र...