Type Here to Get Search Results !

Oppo A60: ओप्पो नें लाँच किया आम आदमी के बजट में अपना शानदार फोन.

अपनी बेहतरीन बिल्ड क्वाल्टी और शानदार कैमरे के लिए मशहूर ओप्पो (Oppo) ने एक और अपना शानदार स्मार्टफोन लाँच किया है, जिसका नाम है “Oppo A60” खास बात यह है कि यह फोन आम-आदमी के बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिलहाल इसे अभी वियतनाम में लाँच किया है और इसे भारत में कुछ दिनों बाद लाँच किया जायेगा।

Oppo A60: ओप्पो नें लाँच किया आम आदमी के बजट में अपना शानदार फोन.

इस लेख में हम जानेंगे कि ओप्पो नें अपने इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए हैं,तथा इसके कैमरा क्वाल्टी, कीमत और अन्य सभी विशेषताओं के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Oppo A60 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:

Oppo A60 का डिस्प्ले:

ओप्पो नें अपने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया है जिसमें 1604*720 पिक्सल का एचडी+रिजॉल्यूसन के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेस रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

Oppo A60 प्रोसेसर :

ओप्पो नें अपने इस बजट फोन में 6nm स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4x का रैम दिया है।

Oppo A60 स्टोरेज:

स्टोरेज की बात करें तो “Oppo A60” में 128GB एवं 256GB के दो वेरियंट दिया गया है जिसे बढ़ाकर 1TB तक किया जा सकता है।

Oppo A60 कैमरा:

बात करें इसके कैमरे कि तो इसमें 50 MP प्राइमरी सेंसर और 2-MP का सेकंडरी लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। एवं सेल्फ़ी के लिए 8-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo A60 बैट्री:

ओप्पो नें अपने इस फोन में 5000 MH की पावरफुल बैट्री दी है, और चार्ज करने के लिए 45 वाट का Super Vooc फास्ट चार्जिंग दिया है।

इसे भी पढें:

कीमत (Prise):

Oppo A60 को इसके स्टोरेज के हिसाब से दो प्राइस में लाँच किया गया है।

1. 8/128 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 5,490,000 VND यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16450 रुपये है।

2. वहीं 8/256 GB स्टोरेज वाले की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 21,353 रुपये रखी गई है।

Er. Abhishek Tripathi
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Featured post

Chandu Champion Bio: चंदू चैंपियन, जिसे 9 गोलियां लगी,याददास्त चली गई लेकिन भारत को दिलाया पहला गोल्ड.

साल 1965 के सितंबर महीने की बात है जब पाकिस्तान नें भारत के सियालकोट में हवाई हमला कर दिया था जिसमें देश के कई वीर सैनिक शहीद हो गए थे लेकि...