Type Here to Get Search Results !

Oppo A3 Pro 5G: ओप्पो का एक और प्रीमियम फोन,64MP कैमरा और 24GB रैम के साथ हुआ लाँच.

Oppo A3 Pro 5G: ओप्पो का एक और प्रीमियम फोन,64MP कैमरा और 24GB रैम के साथ हुआ लाँच.
oppo A3 pro

ओप्पो नें अपना अपकमिंग स्मार्टफोन “Oppo A3 Pro” को लाँच कर दिया है। यह ओप्पो के ‘A’ सिरीज का एक नया स्मार्टफोन है। इसमें ओप्पो नें 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 12+12 GB कुल 24 GB का रैम दिया है।

Oppo A3 Pro के फीचर्स:

वजन:

Oppo A3 Pro 5G का वजन लगभग 177 ग्राम के आस-पास है।

डिस्प्ले:

Oppo A3 Pro 5G में 2412*1080 पिक्सल रेजुलेसन वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120 Hz रिफ्रेस रेट पर काम करती है।

स्क्रीन:

Oppo A3 Pro में आपको कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जिसे OLED पैनल पर बनाया गया है। साथ ही स्क्रीन में ही फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी दिया गया है।

सिम:

डुअल सिम (नैनो+नैनो) का सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर:

Oppo A3 Pro 5G को एंड्रॉइड 14 के साथ लाँच किया गया है,जो कलर OS पर काम करता है। साथ ही 06 नैनोमीटर फैब्रीकेसन पर बना मीडियाटेक डायमेनसीटी 7050 ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दिया गया है जिसे 2.5 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड तक चलाया जा सकता है। और ग्राफिक्स के लिए माली जी8 जीपीयू भी है।

स्टोरेज:

बात करें स्टोरेज की तो Oppo A3 Pro 5G को तीन अलग-अलग मेमोरी वेरिएन्ट के साथ लाँच किया गया है, इसके बेस मॉडल में 8/256 जीबी का स्टोरेज। दोनों मॉडल 12 GB रैम और 256 GB और 512 GB को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा यह 12 GB तक का वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है।
Oppo A3 Pro 5G: ओप्पो का एक और प्रीमियम फोन,64MP कैमरा और 24GB रैम के साथ हुआ लाँच.

कैमरा:

Oppo A3 Pro 5G में दो रियर कैमरा है, एवं बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस पर काम करता है।

सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा 2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।
इसे भी पढें:

Redmi Turbo 3: रेडमीं का 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला फोन हुआ लाँच.

बैट्री:

इस स्मार्ट फोन में 5,000 MH की बैट्री दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 67 वॉट का फस्ट चार्जर भी दिया गया है, जो 44 मिनट में फोन को 0 से 100% तक चार्ज कर देगा।

भरत में कीमत:

Oppo A3 Pro 5G को भारत में लगभग 29,345 रुपये की कीमत में लाँच किया जा सकता है।

Er. Abhishek Tripathi
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Featured post

Chandu Champion Bio: चंदू चैंपियन, जिसे 9 गोलियां लगी,याददास्त चली गई लेकिन भारत को दिलाया पहला गोल्ड.

साल 1965 के सितंबर महीने की बात है जब पाकिस्तान नें भारत के सियालकोट में हवाई हमला कर दिया था जिसमें देश के कई वीर सैनिक शहीद हो गए थे लेकि...