Type Here to Get Search Results !

5 आसान स्टेप में करें अपने Paytm FastTAG को डिलीट और केवल 2 स्टेप में ट्रांसफर.

NHAI (भारतीय रास्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के द्वारा फास्ट टैग जारी करने वाले बैंकों में से पेटियम बैंक को हटा दिया है. जिसका असर भारत के लगभग 2.4 करोड़ लोगों को पड़ने वाला है। अब पेटियम फास्ट टैग यूज करने वालों को एक समस्या आएगी कि Paytm Fast Tag को कैसे Dlete करें?

5 आसान स्टेप में करें अपने Paytm FastTAG को डिलीट और केवल 2 स्टेप में ट्रांसफर.

5 आसान स्टेप में करें अपने Paytm FastTAG को डिलीट और केवल 2 स्टेप में ट्रांसफर.

अगर आप भी अपना फास्ट टैग पेटियम के साथ जोड़े हैं तो 29 फरवरी के बाद आपको टोल जमा करने में परेशानी हो सकती है। क्यूंकी NHAI नें पेटियम को अधिकृत बैंकों की सूची से हटा दिया हहाई। NHAI नें एक एड्वाइजरी जारी करते हुए एक सूची जारी की गई है, जिसमें 32 अधिकृत बैंकों से फास्ट टैग की सुविधा लेने को कहा गया है। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि अब पेटियम फास्ट टैग यूज करने वालों को अपना अकाउंट सरेंडर करना होगा और अधिकृत बैंकों से नया फास्ट टैग बनवाना होगा। इस लेख में हम जानेंगे कि अपने Paytm Fast Tag को कैसे Dlete करेंगे।

IHMCAL नें 19 जनवरी को एक पत्र लिखकर पेटियम को नया फास्ट-टैग जारी करने से मना कर दिया था। और अब RBI के निर्देशों के तहत यूजर्स को जारी किए गए 32 अधिकृत बैंकों सेफास्ट-टैग की KYC प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।

ऐसे करें अपने अकाउंट को डिलीट.

1. सबसे पहले फास्ट-टैग पेटियम पर जाकर लॉगइन करें, फिर उसमें अपनी यूजर आईडी,वॉलेट आईडी,और पासवर्ड डालें।

2. इसके बाद अपना फास्ट-टैग नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

3. पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें,वहाँ आपको हेल्प एण्ड सपोर्ट का एक ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें,इसके बाद “नीड़ हेल्प विद नॉन-ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज” पर क्लिक करें।

4. इसके बाद फास्ट-टैग प्रोफ़ाइल अपडेट से जुड़ी क्वेरीज चुनें

5. वहाँ पर आपको “आई वॉन्ट टू क्लोज माई फास्ट-टैग” विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें और आगे दिए हुए निर्देशों का पालन करें।

अपने पेटियम फास्ट-टैग को ऐसे करें पोर्ट(दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर):

अगर आप अपना पेटियम फास्ट-टैग पोर्ट करना चाहते हैं तो..

1. आप जिस बैंक में अपना फास्ट-टैग ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके कस्टूमर केयर को फोन करें।

2. अब उसके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करें,जिसके बाद आपका फास्ट-टैग तुरंत पोर्ट हो जायेगा।

NHAI नें किन बैंकों को दी है मान्यता?

NHAI नें  कुल 32 बैंकों को मान्यता दी है जिनमें...

1. एयरटेल पेमेंट बैंक

2. इलाहाबाद बैंक

3. एक्सिस बैंक

4. बैंक ऑफ बड़ौदा

5. बैंक ऑफ महरास्ट्रा

6. केनरा बैंक

7. HDFC बैंक

8. फेडरल बैंक

9. कोटक महिंद्रा बैंक

10. IDBI बैंक

11. IDFC बैंक

12. PNB बैंक

13. इंडियन बैंक

14. ICICI बैंक

15. इंडसाइंड बैंक

16. साउथ इंडियन बैंक

17. SBI बैंक

18. UBIबैंक और

19. यस बैंक आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं

पेटियम पेमेंट बैंक नें अपने खातों को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है.

RBI के इस कार्यवाही के बाद पेटियम नें अपने मुख्य खाते को जिसे नोडल भी कहा जाता है, एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है, यह “नोडल” एक मास्टर खाते की तरह है जिसमें ग्राहकों के सभी लेन-देन का निपटारा किया जायेगा।

RBI नें 15 मार्च तक बढ़ाई डेड लाइन:

आरबीआई नें पेटियम के ग्राहकों को अतिरिक्त समय देने का फैसला करते हुए डेडलाइन को 29 फरवरी से बढ़ाकर अब 15 मार्च तक कर दिया है. जिससे पेटियम यूजर्स को अपने अकाउंट का निपटारा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल पाए।

Er. Abhishek Tripathi
Rewa (M.P.)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Featured post

Chandu Champion Bio: चंदू चैंपियन, जिसे 9 गोलियां लगी,याददास्त चली गई लेकिन भारत को दिलाया पहला गोल्ड.

साल 1965 के सितंबर महीने की बात है जब पाकिस्तान नें भारत के सियालकोट में हवाई हमला कर दिया था जिसमें देश के कई वीर सैनिक शहीद हो गए थे लेकि...